जुबां कड़वी ही..

जुबां कड़वी ही सही मगर दिल बड़ा लिए बैठेे है
नज़र की क्या कहूँ कुछ लोग इरादे बड़े लिए बैठे है
ना दिल की सुनी न सुनी कभी दिमाग की
नजरिये में क्या रखा है कुछ लोग जिंदादिली लिए बैठे है..

1 comment:

बिखर गया हूँ...

बिखर गया हूँ इतना के जुड़ा नहीं जाता हसरतेे इतनी भी ना हो के दवा न लगे ना दिल को सुकून आया ना रूह रोयी मोहब्बतें इतनी भी न हो के दुआ न लग...