महफ़िल में..

महफ़िल में तेरी आया था कि, शायद दिल बहल जाये ;
मेरे सीने में छुपा हैं जो ग़म, शायद ख़ुशी में बदल जाये ;
शायद मिल जाये कोंई ऐसा, जिसे कह सकूँ दर्द ऐ दिल;
तूफ़ान में फंसी मेरी कश्ती को, मिल जाये कोई साहिल;
पर ना मिल सका वो सुकून, जिसकी थी मुझको तलाश;
तेरी महफ़िल में नहीं मिली मंजिल मुझको, तेरी महफ़िल ना आई मुझको रास;
ना रास आएगी कोंई जगह, क्योंकि रहता हैं हर पल उसका ख्याल;
जो ना बन सकी तलवार मेरी, मैं ना बन सका जिसकी ढाल !!

No comments:

Post a Comment

बिखर गया हूँ...

बिखर गया हूँ इतना के जुड़ा नहीं जाता हसरतेे इतनी भी ना हो के दवा न लगे ना दिल को सुकून आया ना रूह रोयी मोहब्बतें इतनी भी न हो के दुआ न लग...